ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूनावा बाजार के 56 लोगों को लगा दूसरा डोज

नावा बाजार के 56 लोगों को लगा दूसरा डोज

पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड के इटको , कंडा और राजहरा पंचायत सचिवालय में आयोजित टीकाकरण केंद्र पर 56 लोगों को कोविड- 19 का दूसरा डोज दिया...

नावा बाजार के 56 लोगों को लगा दूसरा डोज
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 18 May 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्रामपुर। प्रतिनिधि

पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड के इटको , कंडा और राजहरा पंचायत सचिवालय में आयोजित टीकाकरण केंद्र पर 56 लोगों को कोविड- 19 का दूसरा डोज दिया गया। विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नावा बाजार में टीकाकरण करने गयी एएनम प्रतिमा कुमारी ने बताया कि पहले की अपेक्षा बहुत कम लोग टीका लेने केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इटको में 10 , कंड़ा में 16 और राजहरा पंचायत सचिवालय में आयोजित केंद्र पर मात्र 30 लोगों का ही टीकाकरण किया गया। एएनएम ने यह भी बताया कि टीका लेने के लिए लोगों को काफी जागरूक करने के बाद भी केंद्र पर टीकाकरण के लिए कम लोग पहुंच रहे हैं। यहां पर टीकाकरण कम हुआ है। वर्तमान में 10 लोगों ने टिका लगवाया है तथा कंडा पंचायत सचिवालय में 16व राजहरा में 30 लोगों ने टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है वावजूद लोग टीका लेने से कतरा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें