ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूप्रजापिता ब्रह्मा बाबा की मनायी गई 53वीं पुण्यतिथि

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की मनायी गई 53वीं पुण्यतिथि

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आदर्श नगर बैरिया स्थित शाखा में संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 53वीं पुण्यतिथि मनायी...

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की मनायी गई 53वीं पुण्यतिथि
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 20 Jan 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आदर्श नगर बैरिया स्थित शाखा में संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 53वीं पुण्यतिथि मनायी गई। केंद्र संचालिका बहन रजनी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मा बाबा अध्यात्मिक क्रांति के अग्रदूत थे। इनका लौकिक नाम दादा लेखराज कृपलानी था। वे हीरे जवाहरात के प्रख्यात व्यापारी थे। वे प्रारंभ से ही उदार चित और दानी प्रवृत्ति के दादा लेखराज नारायण के परम भक्त थे l सन् 1936 में जब उनकी आयु 60 वर्ष की थी, तब ईश्वरीय प्रेरणा से वे एक महान आध्यात्मिक क्रांति के सूत्रधार बने। सन् 1937 में ब्रह्माकुमारी संस्थान की स्थापना हुई l वर्तमान में संस्था के विश्व के 145 देशों में 10000 से भी ज्यादा शाखाएं हैं। मौके पर बहन सुनीता ,संध्या ,रूपा ,शिल्पा, लीला माता, अवधेश भाई ,संजय, प्रमोद, महेश, नंदकिशोर भाई सहित काफी संख्या में भाई बहने उपस्थित थे। प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि पर पांकी रोड, रेडमा, तथा हनुमान नगर स्थित केंद्र पर भी कार्यक्रम आयोजन कर संस्था के भाई -बहनों ने ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें