पांच वित्त वर्ष में बने 5039 आवास
पीएम आवास योजना ग्रामीण के वितीय वर्ष 2016-17 से लेकर चालू वितीय वर्ष तक नौ हजार आवास बनाने का लक्ष्य था परंतु 8353 आवास योग्य लाभुकों का ही निबंधन हुआ जिसमें 5039 आवास पूर्ण हुआ...

पीएम आवास योजना ग्रामीण के वितीय वर्ष 2016-17 से लेकर चालू वितीय वर्ष तक नौ हजार आवास बनाने का लक्ष्य था परंतु 8353 आवास योग्य लाभुकों का ही निबंधन हुआ जिसमें 5039 आवास पूर्ण हुआ है। बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने पीएम आवास ग्रामीण की समीक्षा करते हुये बताया कि वितीय वर्ष 2020-21 में प्रखंड को 3026 पीएम आवास की लक्ष्य मिली हैं जिसके विरुद्ध 1942 लाभुकों का निबंधन एव जीरो टैंगिंग कर प्रथम क़िस्त लाभुकों के खाते में भेज दी गयी है। अन्य लाभुकों का निबंधन कराने के लिए सत्यापन के दौरान 401 अयोग्य पाये गये हैं। 217 लाभुकों के निबंधन एव जीरो टैंगिंग में तकनीकी त्रुटि आ रही है। बीडीओ ने बताया कि कोरेना संक्रमण तथा बालू के कमी से आवास योजना भी प्रभावित हुई है।
