पाटन। पलामू जिले के पाटन पुलिस ने गश्ती के दौरान 36 मवेशियों को पशु तस्कर से मुक्त कराया। हालांकि पशु तस्कर मवेशी लदे ट्रक छोड़ भाग निकले। थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया है 36 मवेशी से लदा ट्रक को कब्जे में लेकर पशुओं को गौशाला में रखने को भेजा जा रहा है। तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता प्रतिषोध अधिनियम के तहत प्रथामिकी दर्ज किया गया है।
अगली स्टोरी