ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहिंदू नववर्ष पर केतुंगाधाम से निकाली प्रभातफेरी में बच्चों का उमड़ा हुजूम

हिंदू नववर्ष पर केतुंगाधाम से निकाली प्रभातफेरी में बच्चों का उमड़ा हुजूम

प्रखंड के केतुंगाधाम मंदिर परिसर में हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुंगाधाम के बच्चों के द्वारा विद्यालय...

हिंदू नववर्ष पर केतुंगाधाम से निकाली प्रभातफेरी में बच्चों का उमड़ा हुजूम
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 02 Apr 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बानो/बोलबा। प्रतिनिधि

प्रखंड के केतुंगाधाम मंदिर परिसर में हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुंगाधाम के बच्चों के द्वारा विद्यालय प्रांगण से लेकर बरसलोया तक प्रभात फेरी निकाली गई। इससे पूर्व मां भगवती एवं भगवा ध्वज पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके बाद हिंदू नव वर्ष के बारे में जानकारी दिया गया। सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष शुरू हो जाता है। इसे नव संवत्सर भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत शकरि महाराज विक्रमादित्य ने की। इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है। कार्यक्रम में रतन बड़ाईक द्वारा भक्ति वंदना के साथ नागपुरी संस्कृति कार्यक्रम आरंभ हुई। मौके पर टीपी सिंह, सुभाष चंद्र दुबे बसिया, राजेंद्र बड़ाईक, राम सोनार, रघुनाथ साहु, दिलीप पांडा, प्रधानाचार्या रेणु गोश्वामी आदि उपस्थित थे। उधर बोलबा के मां वनदुर्गा मंदिर परिसर स्थित सरस्‍वती शिशु विद्या मंदिर के बच्‍चों ने भी हिंदू नव वर्ष के मौके पर प्रभातफेरी निकाली। मौके पर विद्यालय के आचार्य शंकर सिंह, जगरनाथ सिंह, आचार्या देवकी कुमारी, बिरसमनी कुमारी, अनीमा कुल्लू आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें