ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअर्जुनडीह से 250 लीटर अवैध शराब बरामद

अर्जुनडीह से 250 लीटर अवैध शराब बरामद

छतरपुर के रामगढ़ से सटे अर्जूनडीह गांव में तथा गांव के आसपास के इलाके में व्यापक छापामारी अभियान चलाकर एक्साइज विभाग के अधिकारियों और जवानों ने दर्जन भर ठिकाने से करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ और ढाई...

अर्जुनडीह से 250 लीटर अवैध शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 12 Feb 2018 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

छतरपुर के रामगढ़ से सटे अर्जुनडीह गांव में तथा गांव के आसपास के इलाके में व्यापक छापामारी अभियान चलाकर एक्साइज विभाग के अधिकारियों और जवानों ने दर्जन भर ठिकाने से करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ और ढाई सौ लीटर महुये की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एक्साइज विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उत्पाद निरीक्षक सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में हुआ । हुसैनाबाद अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम कुमार,उत्पाद बल एवं गृहरक्षकों के सहयोग से छतरपुर थाना अंतर्गत अर्जुनडीह में सघन एवं व्यापक उत्पाद छापामारी कर 1600 किलोग्राम जावा महुवा तथा 250 लीटर शराब बरामद करते हुए, उसी गांव के नंदू यादव, केश्वर यादव, मुखु यादव, सुरेश यादव, मनोज यादव, सुरेंद्र यादव पर फरार अभियोग दर्ज किया गया। जबकि सीताराम यादव एवं गिरिवर विश्वकर्मा को गिरफ्तार करते हुए कुल 12 अभियोग दर्ज किया गये हैं। यह गांव अवैध शराब बनाने बेचने के लिए पहले से ही कुख्यात रहा है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें