ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूछापामारी में 14 हजार सीएफटी बालू और छह टैक्टर जब्त, एफआईआर

छापामारी में 14 हजार सीएफटी बालू और छह टैक्टर जब्त, एफआईआर

हुसैनाबाद के एसडीओ कुंदन कुमार ने गुरुवार को मोहम्मदगंज थाना के भजनिया स्थित कमल आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राईवेट लिमिटेड, बोकारो के स्थानीय कैंपस में बालू के अवैध भंडारण को लेकर छापामारी की। इस...

छापामारी में 14 हजार सीएफटी बालू और छह टैक्टर जब्त, एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 13 Dec 2019 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद के एसडीओ कुंदन कुमार ने गुरुवार को मोहम्मदगंज थाना के भजनिया स्थित कमल आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राईवेट लिमिटेड, बोकारो के स्थानीय कैंपस में बालू के अवैध भंडारण को लेकर छापामारी की। इस दौरान कंपनी के साइट पर बालू के अवैध भंडारण देख एसडीओ ने कागजात की मांग की। मगर साइट इंचार्ज राजीव कुमार राजन ने कोई कागजात नहीं उपलब्ध कराया। एसडीओ ने बताया कि इस छापामारी में 14 हजार सीएफटी अवैध बालू का भंडारण मिला है। इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने इस मामले को लघु खनिज समानुदान नियमावली, प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्युशन एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के प्रतिकुल पाते हुए साइट इंचार्ज राजीव कुमार राजन के विरुद्ध सुसंगत प्रवधानों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश मोहम्मदगंज थाना को दिया है। एसडीओ की इस कार्रवाई से बालू का अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है। दूसरी तरफ हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव को लेकर हुसैनाबाद प्रशासन के द्वारा छह ट्रैक्टरों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई है। एसडीओ कुंदन कुमार और एसडीपीओ विजय कुमार ने अहले सुबह हुसैनाबाद के बुधुआ घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए छह ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जब्त उक्त ट्रैक्टरों को हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया गया है। एसडीओ ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुधुआ घाट से कुछ लोग अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं। इसी आलोक में छापेमारी कर उक्त ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग चोरी-छुपे बालू का उठाव करने में लगे हुए थे, इसी क्रम में हमारे तरफ से छापेमारी अभियान चलाया गया है। छह ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से आगे भी छापामारी अभियान चलाया जायेगा। एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि सोन व कोयल नदी से अवैध रूप से खनन करनेवाले के खिलाफ लगातार छापामारी किया जायेगा। क्षेत्र के संबंधित सभी थाना प्रभारी को दिशा निर्देश देने की बात कही है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें