ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 14 परीक्षार्थी निष्कासित

मैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 14 परीक्षार्थी निष्कासित

मैट्रिक और इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में मैट्रिक के हिन्दी की परीक्षा हुई। मीडिल स्कूल छतरपुर परीक्षा केन्द्र पर एसडीओ ने नकल करते 14 परीक्षार्थियों को पकड़ा। सभी परीक्षार्थियों से परीक्षा...

मैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 14 परीक्षार्थी निष्कासित
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 09 Mar 2018 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक और इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में मैट्रिक के हिन्दी की परीक्षा हुई। मीडिल स्कूल छतरपुर परीक्षा केन्द्र पर एसडीओ ने नकल करते 14 परीक्षार्थियों को पकड़ा। सभी परीक्षार्थियों से परीक्षा निष्कासित कर दिया गया। दूसरी पाली में इंटर के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा थी,परंतु वोकेशनल कोर्स में इस जिले में एक भी परीक्षार्थी नहीं हैं। मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार को 38,456 परीक्षार्थियों में 37,868 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,जबकि परीक्षा से 588 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीइओ मीना कुमारी राय ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा पूरे जिले में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई। नकल करने के आरोप में मीडिल स्कूल छतरपुर से 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगना प्रारंभ हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लग चुका है। वहीं शहर में स्थित परीक्षा केन्द्रों में भी सीसीटीवी कैमरा कुछ हाई स्कूलों में पहले से है और भी इन स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों को हिदायत दी है कि परीक्षा हॉल के अंदर एडिमड कार्ड और पेन के अलावे अन्य सामग्री न ले जाएं। यदि कोई भी परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाएगें उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें