ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमासिक टेस्ट में शामिल हुए 11वीं 57 विद्यार्थी

मासिक टेस्ट में शामिल हुए 11वीं 57 विद्यार्थी

कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए शनिवार को जेएस कॉलेज में 11वीं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की मासिक टेस्ट परीक्षा आयोजित हुई। मासिक टेस्ट...

मासिक टेस्ट में शामिल हुए 11वीं 57 विद्यार्थी
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 08 Mar 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए शनिवार को जेएस कॉलेज में 11वीं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की मासिक टेस्ट परीक्षा आयोजित हुई। मासिक टेस्ट परीक्षा में कुल 57 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह ने कहा कि ऑफ लाइन क्लास शुरू होने के बाद इंटरमीडिएट के यह पहली मासिक टेस्ट परीक्षा ली गई है। कोविड-19 में जब कॉलेज में पठन-पाठन बंद था,उस समय ऑन लाईन के माध्यम से मासिक टेस्ट परीक्षा ली गई है। उन्होंने कहा क टेस्ट परीक्षा लेने से विद्यार्थियों की तैयारी भी अच्छी हो जाती है और छात्र-छात्राओं का स्वयं का आंकलन करने का अवसर मिलता है। टेस्ट परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है,ताकि जो विद्यार्थी टेस्ट परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाये वैसे विद्यार्थी भविष्य में आयोजित होने वाली टेस्ट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। टेस्ट परीक्षा के दौरान कॉलेज के प्राचार्य के अलावे जैक प्रभारी डॉ अश्विनी वैद्य ने औचक निरीक्षण किया। प्रो. कमलेश पांडेय की देखरेख में ऑफ लाइन टेस्ट परीक्षा संपन्न हुई। मौके पर रवीन्द्र यादव, दीपक तिवारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें