गजानन मंदिर में लगा 101 कड़ाही प्रसाद का भोग
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पोल्डीह स्थित गजानन माता मंदिर में पूजा अर्चना की। विधायक की धर्मपत्नी मधु सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 02 Nov 2022 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पोल्डीह स्थित गजानन माता मंदिर में पूजा अर्चना की। विधायक की धर्मपत्नी मधु सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह भी अनुष्ठान में शामिल रहे।
इस क्रम में 101 कड़ाही प्रसाद चढ़ाकर माता का भोग लगाया गया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। पोल्डीह गांव में विधायक व उनके परिवार के सदस्यों का स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। लोगों का प्यार व स्नेह उनकी सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
