ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहुसैनाबाद में मैट्रिक और इंटर के सौ टॉपरों को मिला सम्मान

हुसैनाबाद में मैट्रिक और इंटर के सौ टॉपरों को मिला सम्मान

विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने शनिवार को हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होकर विभिन्न स्तर पर अव्वल स्थान पाने वाले 100 छात्र-छात्राओं को आचार्य सिद्धेश्वर...

हुसैनाबाद में मैट्रिक और इंटर के सौ टॉपरों को मिला सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 08 Jul 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने शनिवार को हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होकर विभिन्न स्तर पर अव्वल स्थान पाने वाले 100 छात्र-छात्राओं को आचार्य सिद्धेश्वर फाउन्डेंसन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया। हुसैनाबाद के कन्या मध्य विद्यालय के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि शिक्षा के प्रति बच्चों में ललक बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा त्याग करने की जरूरत है। आचार्य सिद्धेश्वर के प्रति हम सभी को आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने जीवन की गाढ़ी कमाई एक संस्था इस निमित दे दिया कि मेहनती छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र को तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ाने, इसके तहत हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों में शीघ्र आईटीआई की स्थापना कराने, हैदरनगर और मोहम्मदगंज प्रखंड में प्लस-2 स्तरीय शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराने आदि की कार्ययोजना मौके पर साझा किया। मौके पर नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, उपाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, पार्षद अजय गुप्ता, मुखिया लालधन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि अक्षय कुमार मेहता, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ श्रमिक, बीइइओ सुनील कुमार सिंहा, प्रधानाध्यापक रामेश्वर राम, संस्था के सचिव आलोक कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि अरविन्द सिंह, सिद्धी सिंह, बसपा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती, सुरेन्द्र सिंह, ऋषिकेश चैबे, हरिबंश प्रभात, चन्देश्वर प्रसाद और अंगद किशोर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें