World Sight Day Eye Health Awareness Campaign Launched in Pakur 26 वीं विश्व दृष्टि दिवस पर जागरूकता रथ को किया रवाना, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsWorld Sight Day Eye Health Awareness Campaign Launched in Pakur

26 वीं विश्व दृष्टि दिवस पर जागरूकता रथ को किया रवाना

पाकुड़ में 26 वीं विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार और सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा ने नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता रथ को रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि दृष्टि सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 9 Oct 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
26 वीं विश्व दृष्टि दिवस पर जागरूकता रथ को किया रवाना

पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार व सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा एवं डीपीएम दीपक कुमार ने 26 वीं विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि नेत्र हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग है। जीवन में दृष्टि को सुरक्षित रखना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। नियमित रूप से आंखों की जांच कराना, संतुलित आहार लेना तथा मोबाइल और स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बचना बहुत आवश्यक है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान के माध्यम से नेत्र स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करें और दूसरों को भी जागरूक करें। सिविल सर्जन ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में नेत्र जांच शिविर, जागरूकता रैली एवं पोस्टर अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों को नेत्र सुरक्षा, मोतियाबिंद जांच और उपचार से संबंधित जानकारी देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।