प्रचार-प्रसार के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
पाकुड़ में श्रम विभाग ने कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने श्रमिकों से निबंधन कराने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। प्रवासी श्रमिकों को...

पाकुड़। श्रम विभाग की ओर से सोमवार को पाकुड़ प्रखंड के दादपुर पंचायत के सेजा एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालझारी पंचायत भवन में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया कि सभी श्रमिक अपना निबंधन श्रम विभाग में अवश्य करायें एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठावें। उन्होंने बताया कि जो मजदूर राज्य से बाहर काम करने जाते हैं वो अपना निबंधन प्रवासी श्रमिक में अवश्य करायें ताकि सुरक्षित प्रवास हो। कार्यशाला में संबंधित पंचायत के मुखिया, प्रधान, वार्ड सदस्य एवं श्रमिक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।