ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़नए छात्रों का किया गया स्वागत

नए छात्रों का किया गया स्वागत

डीएवी पब्लिक स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के नये बैच के छात्रों के स्वागत में शनिवार को समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बारहवीं के छात्रों ने नये छात्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इससे पहले नये...

नए छात्रों का किया गया स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Sat, 04 Aug 2018 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएवी पब्लिक स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के नये बैच के छात्रों के स्वागत में शनिवार को समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बारहवीं के छात्रों ने नये छात्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इससे पहले नये छात्रों के लिए हवन कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इसके बाद कांफ्रेंस हॉल में नये छात्रों का स्वागत हुआ। सीनियर छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। साथ ही अपने अपने अनुभव सजा किया। प्राचार्य डा. विजय कुमार ने बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है कि पिछले पांच साल से बारहवीं का परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड बरकरार रखा है। छात्रों को आगे की पढ़ाई करने की टीप्स शिक्षकों द्वारा दिया गया। इसी का नतीजा है कि दूर दराज के छात्र भी नामांकन ले रहे है। कहा कि आधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्कूल में स्मार्ट बोर्ड एवं प्रोजेक्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। उम्मीद है कि आगे चलकर परिणाम और बेहतर होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें