विधायक से की सड़क निर्माण की मांग
पाकुड़ के पाइकपाड़ा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हेम्ब्रम के नेतृत्व में विधायक निशात आलम से सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मालपहाड़ी ओपी...

पाकुड़। पाइकपाड़ा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रधान हेम्ब्रम के नेतृत्व में पाकुड़ विधायक निशात आलम से मिल कर सड़क निर्माण की मांग की है। दिए आवेदन में कहा है कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोयला मोड़ से पाइकपाड़ा पथ जो चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इससे हम सभी ग्राम वासियों को रोजगार एवं पाकुड़ मुख्य मार्ग से जुड़ने का अवसर मिला है। निवेदन है कि इसी पथ से 1.8 किमी की दूरी पर मालपहाड़ी ओपी थाना है। यह पथ भी इसी पथ से जुड़ जाता तो हम सभी ग्रामीणों का भी भयमुक्त एवं नई-नई रोजगार से अवगत एवं थाना से पाकुड़ मुख्यालय तक आने जाने में सुविधा बनी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।