ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़ग्रामीणों ने बीडीओ से की योजना सूची में नाम चढ़ाने की मांग

ग्रामीणों ने बीडीओ से की योजना सूची में नाम चढ़ाने की मांग

प्रखंड के दमदमा पंचायत अंतर्गत दमदमा-कोड़ापाड़ा के दर्जनों महिला ग्रामीणों ने गुरुवार को बीडीओ महेशपुर उमेश मंडल को हस्ताक्षरित व टीप निशान सहित...

ग्रामीणों ने बीडीओ से की योजना सूची में नाम चढ़ाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Thu, 21 Oct 2021 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

महेशपुर। एक संवाददाता

प्रखंड के दमदमा पंचायत अंतर्गत दमदमा-कोड़ापाड़ा के दर्जनों महिला ग्रामीणों ने गुरुवार को बीडीओ महेशपुर उमेश मंडल को हस्ताक्षरित व टीप निशान सहित आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस में उनका नाम सूची में दर्ज करने के संबंध में मांग की है। बीडीओ को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि वे सभी अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत आते हैं। उनके गांव में सभी वर्ग के लोगों का आवास सूची में नाम है। लेकिन हम गरीब-असहाय लोगों का नाम आवास प्लस की सूची में नहीं है और ना ही कोई सूचना इस बाबत हमलोगों को दी गई है। संबंधित ग्रामीण कर्मी भी हमें कुछ नहीं बोले हैं। हम लोग काफी गरीब हैं। हम सब गरीबों को घर दिलाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। आवेदन देने वालों में आदीरो कोड़ा, आरोती कोड़ा, आसा सादर, कुमार कोड़ा,रामेश्वर कोड़ा, आसनी कोड़ा, सुविता कोड़ा, सनमनी कोड़ा, शिबू कोड़ा, हिरो कोड़ा, सुरमुनी कोड़ा सहित अन्य शामिल हैं। इस संबंध में बीडीओ महेशपुर उमेश मंडल से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर उक्त गांव में जांच कर आगे की उचित कारवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें