09 वाहन से दो लाख 65 हजार रुपया का जुर्माना
पाकुड़ में उपायुक्त के निर्देश पर सिविल एसडीओ और सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 09 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 2.65 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जांच में...

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर सिविल एसडीओ साइमन मरांडी व सड़क सुरक्षा कोसांग प्रबंधक की मौजूदगी में गुरुवार देर रात को शहर के मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पदाधिकारी ने 09 वाहन पर कार्रवाई करते हुए दो लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क पर व्यावसायिक वाहनों के कागजात, ओवरलोड, बॉडी अल्टरेशन, माइनिंग चालान, ड्राइवर लाइसेंस से संबंधित कागजातों का जांच किया गया। जांच के दौरान 09 वाहनों में खामिया पाया गया। इस दौरान पदाधिकारी ने इन वाहनों में जुर्माना किया गया। सिविल एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर टीम गठित कर ओवर लोड, बिना माइनिंग चालन, बॉली अल्टरेशन की जांच किया जा रहा है। जांच के दौरान दोषि पाए जाने वाले वाहन चालक, मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वूसला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।