Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Pakur Two Unknown Miscreants Snatch Bangles from Woman at Home Police Investigate

महिला का कंगन छिन फरार हुए बदमाश

पाकुड़ के सिंधीपाड़ा में जैन मंदिर के पास एक घर में दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के हाथ से कंगन छीनकर भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाश कोरियर का पेपर देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 29 Aug 2024 06:05 PM
share Share

पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा जाने वाली रास्ते में जैन मंदिर के समक्ष एक घर में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के हाथ से कंगन छीनकर भागने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जूट गयी है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दो बरमाश एक बाइक में सवार होकर कोरियर का पेपर देने का बहाना बनाकर नरेश जैन के दरवाजा को खुलवा। उसके बाद घटना को अंजाम देते हुए कंगन लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में जांच में एक बाइक में सवार दोनों बदमाशों का फोटो सामने आया। इधर नगर थाना की पुलिस नरेश जैन के घर में महिला से घटना से संबंधित जानकारी लेने में लगी हुई। इधर नगर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बास्की ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है। घटना में शामिल दोनों बदमाशों का फोटो वायरल हुआ है। पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें