Two Cases Registered in Hirapur Attempted Murder and Missing Person कई आरोपों को लेकर दो मामले दर्ज , Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTwo Cases Registered in Hirapur Attempted Murder and Missing Person

कई आरोपों को लेकर दो मामले दर्ज

हिरणपुर में दो मामले दर्ज हुए हैं। गोपाल प्रसाद भगत की बेटी पर लालजी साहा ने हमले का प्रयास किया। वहीं, ललिता देवी ने अपने पति के लापता होने की शिकायत की। उनके पति को घायल अवस्था में पाया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 29 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on
कई आरोपों को लेकर दो मामले दर्ज

हिरणपुर। कई आरोपों को लेकर हिरणपुर थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं। गोविंदपुर निवासी वादी गोपाल प्रसाद भगत ने केस दर्ज कराते हुए उल्लेख किया कि बीते 25 दिसम्बर को उनकी पुत्री शाम साढ़े 4 बजे छत पर कपड़ा उतारने गई। जहां पहले से ही गांव का लालजी साहा चोरी की नीयत से छिपा था। बेटी को अचानक देख लालजी साहा ने उसका गला दबाने एवं चाकू से हमले का प्रयास किया। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका बेटा छत पर गया। जिसपर भी लालजी ने हमला करने का प्रयास किया। किसी तरह से दोनों बच्चे जान बचाकर भागे। इस क्रम में लालजी के मोबाइल एवं गमछे छत पर ही गिर गए। जिसे पुलिस के हवाले किए गए। इधर लालजी साहा की पत्नी ललिता देवी ने भी आरोप लगाया कि बीते 24 दिसम्बर की सुबह उनके पति काम के लिए घर से निकल गए। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। आसपास एवं संबंधियों से जानकारी लेने पर भी पति का कोई पता नहीं चला। इसके बाद 25 दिसम्बर को गांव की महिला ने उसके पति को गांव के अजित भगत के घर में घायलवस्था में देखा। महिला के हल्ला मचाने के बाद अजित भगत, रंजीत भगत एवं अन्य दो लोगों द्वारा पति को बेहोशी के हालत में घर से निकाला गया। जिसकी हालत काफी नाज़ुक बनी थी। जिनका इलाज कराया जा रहा है। दोनों शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।