Tribal Development Meeting Held in Sathiya Village Focus on Infrastructure and Empowerment गांव के लोगों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTribal Development Meeting Held in Sathiya Village Focus on Infrastructure and Empowerment

गांव के लोगों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ

लिट्टीपाड़ा। एसंप्रखंड के सोनाधनी पंचायत अंतर्गत सठिया ग्राम में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 16 Sep 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
गांव के लोगों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ

लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के सोनाधनी पंचायत अंतर्गत सठिया ग्राम में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूरजा पहाड़िया ने किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि सभा में उपस्थित ग्रामीणों और अधिकारियों ने जनजातीय विकास, योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्राम स्तरीय संस्थानों को सशक्त बनाने पर चर्चा की। मूलभूत सुविधाओं में सड़क, पानी, बिजली, पेयजलापूर्ति सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आधारभूत, सामुहिक एवं व्यक्तीगत योजनाओं का चयन किया। ग्राम सभा में तय किया कि योजनाओं को 02 अक्तूबर को विशेष ग्राम सभा में पारित किया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों और कर्मियों ने ग्राम विकास का नजरी नक्शा तैयार कर ग्राम लीडर का चुनाव किया। ग्राम सभा में पंचायत सचिव लिसु टुडू, प्रखंड कल्याण कृषि पदाधिकारी केसी दास, ग्राम रोजगार सेवक वसीम अंसारी, ग्राम लीडर सिमोन मालतो, मानवेल मालतो, सालोमी मालतो मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।