Tree Plantation Initiated in Pakurdiya Under Birsa Green Village Scheme पौधरोपण को लेकर बीपीओ ने स्थल का किया निरीक्षण, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTree Plantation Initiated in Pakurdiya Under Birsa Green Village Scheme

पौधरोपण को लेकर बीपीओ ने स्थल का किया निरीक्षण

पाकुड़िया में बीपीओ जगदीश पंडित ने गुरुवार को चांदना और बीचपहाड़ी गांव में वृक्षारोपण हेतु स्थल निरीक्षण किया। सहायक अभियंता और अन्य अधिकारियों ने लाभुकों को पौधों की देखभाल, पानी की उपलब्धता, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 27 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
पौधरोपण को लेकर बीपीओ ने स्थल का किया निरीक्षण

पाकुड़िया। एसं बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बीचपहाड़ी पंचायत के चांदना एवं बीचपहाड़ी गांव में गुरुवार को बीपीओ जगदीश पंडित ने वृक्षारोपण कार्य हेतु स्थल निरीक्षण एवं उपयुक्त स्थल का चयन किया। बीपीओ के साथ गए सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, बीपीएम बासुदेव कुमार, अनुप कुमार, सनत कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन के दौरान चांदना गांव के रूपा देहरी, भादो देहरी की जमीन पर एवं बीचपहाड़ी में विनीता तिर्की की एक एकड़ जमीन का निरीक्षण किया गया। लाभुकों संग पटवन हेतु पानी की उपलब्धता, लाभुकों की रुचि, मवेशियों से रक्षा हेतु घेराबंदी कैसे करनी है, पौधा कहां से लाना है, उसे कैसे लगाना है, किट पतंगों से पौधों को कैसे बचाना है उसकी जानकारी दी गयी। साथ ही बीपीओ ने बीचपहाड़ी पंचायत में निर्माणाधीन आबुवा आवास योजना का निरीक्षण कर लाभुकों को तय सीमा के अंदर आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।