ग्राम सभा की जिम्मेवारी व अधिकार की दी जानकारी
पाकुड़िया में पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट प्राण के तहत ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी और पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत...

पाकुड़िया। पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट प्राण के तत्वाधान में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी विषय पर ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सशक्त पंचायत सतत विकास पर जोर देते हुए ग्राम सभा की जिम्मेवारी, उसके अधिकार, स्थाई समिति की जानकारी प्रशिक्षक त्रिदीप शील ने देकर इसका अनुपालन एवं प्रचार प्रसार अपने क्षेत्रों में करने का निर्देश दिया। इस दौरान सबों को पेसा कानून की जानकारी दी गई। ग्राम सभा एवं बैठक सही तरीके से करने, मनरेगा में ग्राम सभा की भूमिका, गांवों में ग्राम सभा क्यों जरूरी है, ग्राम सभा का दस्तावेजीकरण, ग्राम सभा में कौन कौन उपस्थित हो सकते हैं, एक वर्ष में कितनी बार ग्राम सभा की जा सकती है, इसका संयोजन कौन करता है आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
पंचायती राज में एक शसक्त पंचायत कैसे बनाएं ताकि समग्र विकास की परिकल्पना सफल हो इन सभी बातों की जानकारी कार्यशाला में दी गई। मौके पर गांवों के विकास के लिए ग्राम प्रधानों को ग्रामीण सदकों के निर्माण का प्रस्ताव देने, सार्वजनिक कूप निर्माण या मरम्मती, तालाबों में घाट निर्माण, पुल पुलिया, सामुदायिक शौचालय, नाली निर्माण, सरकारी तालाबों में मछलीपालन कर आय वृद्धि आदि का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया ताकि वे भी विकास में सहभागी बन सकें। मौके पर ग्राम प्रधान जगर हेम्ब्रम, सनत सोरेन, सागनेन टुडू, चुंडा टुडू, प्रकाश टुडू, जोगेंद्र हांसदा, जीवन मुर्मू सहित 43 ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




