Tragic Accident 13-Year-Old Dies After Truck Hits Cement Tanker in Jharkhand सड़क दुर्घटना में वाहन चालक के पुत्र की मौत, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTragic Accident 13-Year-Old Dies After Truck Hits Cement Tanker in Jharkhand

सड़क दुर्घटना में वाहन चालक के पुत्र की मौत

लिट्टीपाड़ा में एक दुखद घटना में 13 वर्षीय हसनान अंसारी की मौत हो गई जब एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सीमेंट ट्रंक को पीछे से ठोकर मार दी। दुर्घटना के समय हसनान अपने पिता के ट्रक पर बैठा था और वह गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 27 March 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में वाहन चालक के पुत्र की मौत

लिट्टीपाड़ा। एसं साहिबगंज गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर चितलोफार्म के समीप बुधवार रात्रि सीमेंट ट्रंक को पीछे से ट्रक ने ठोकर मारने से ट्रक पर बैठा एक 13 वर्षीय किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार चितलोफार्म के समीप एक ट्रंक खड़ा था। लिट्टीपाड़ा की ओर से तेज गति से जा रहा एक ट्रक ( डब्लूबी57एफ 2486) ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर मारने वाला ट्रक में चालक हलीम अंसारी का 13 वर्षीय पुत्र हसनान अंसारी बैठा हुआ था। ट्रंक को ठोकर मारते ही हासनान ट्रक से शीश थोड़ कर आगे फेका गया और अपने ही पिता के गाड़ी के चक्के से दब गया। दुर्घटना स्थल पर ही हसनान की मौत हो गई। पिता के हाथों से पुत्र की मौत होने से घटना स्थल पर पिता बेहोस होकर गिर पड़ा। जिसे ग्रामीणों ने संभाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव व दोनो गाड़ी को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बच्चे के अभिभावक द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें