सड़क दुर्घटना में वाहन चालक के पुत्र की मौत
लिट्टीपाड़ा में एक दुखद घटना में 13 वर्षीय हसनान अंसारी की मौत हो गई जब एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सीमेंट ट्रंक को पीछे से ठोकर मार दी। दुर्घटना के समय हसनान अपने पिता के ट्रक पर बैठा था और वह गंभीर...
लिट्टीपाड़ा। एसं साहिबगंज गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर चितलोफार्म के समीप बुधवार रात्रि सीमेंट ट्रंक को पीछे से ट्रक ने ठोकर मारने से ट्रक पर बैठा एक 13 वर्षीय किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार चितलोफार्म के समीप एक ट्रंक खड़ा था। लिट्टीपाड़ा की ओर से तेज गति से जा रहा एक ट्रक ( डब्लूबी57एफ 2486) ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर मारने वाला ट्रक में चालक हलीम अंसारी का 13 वर्षीय पुत्र हसनान अंसारी बैठा हुआ था। ट्रंक को ठोकर मारते ही हासनान ट्रक से शीश थोड़ कर आगे फेका गया और अपने ही पिता के गाड़ी के चक्के से दब गया। दुर्घटना स्थल पर ही हसनान की मौत हो गई। पिता के हाथों से पुत्र की मौत होने से घटना स्थल पर पिता बेहोस होकर गिर पड़ा। जिसे ग्रामीणों ने संभाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव व दोनो गाड़ी को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बच्चे के अभिभावक द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।