सिंघना ने तेलियापोखर टीम को एक गोल से हराया
महेशपुर के तेलियापोखार पंचायत में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में सिंघना टीम ने तेलियापोखर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल 1 जनवरी 2025 को...

महेशपुर। प्रखंड के तेलियापोखार पंचायत अंतर्गत एमटीएम गोडरापाड़ा की ओर से सोमवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेम्ब्रम, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष साइमन मुर्मू, दिलीप सोरेन, रोसेन किस्कू, बाबूधन मुर्मू शामिल हुए। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मुख्य अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर किया। उद्घाटन मैच तेलियापोखर फुटबॉल टीम तथा सिंघना फुटबॉल के बीच खेला गया। जिसमें सिंघना की टीम ने तेलियापोखर टीम को एक गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं खेल कमेटी के अध्यक्ष रूपलाल टुडू ने जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 1 जनवरी 2025 को होगा। जिसमें विजेता टीम को बतौर पुरस्कार 30 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद देकर पुरुष्कृत किया जाएगा। वहीं मनोरंजन के लिए 40 वर्षीय के लिए एक टीम का आयोजन किया गया है। मौके पर सचिव रोहित मरांडी, नार्गेस मुर्मू, सोम मुर्मू मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।