तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन
पाकुड़ के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय विकलांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ. खालिद अहमद के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित किया गया है, जहां रविवार और सोमवार को...
पाकुड़, प्रतिनिधि। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय दिंव्यांग प्रमाण पत्र का शिविर लगाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. शिवम कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय विकलांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रविवार एवं सोमवार को ऐसे लोग जिन्हें विकलांग प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। वैसे लोग रविवार एवं सोमवार को रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। राजस्ट्रेशन के बाद मंगलवार को राजस्ट्रेशन कराए गए लोगों का चिकितशीय जांच कराई जाएगी। चिकितशिय जांच के बाद उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




