ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़आंधी से घंटों बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान

आंधी से घंटों बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान

हिरणपुर। आंधी के कारण शनिवार की अहले सुबह तोड़ाई के पास 33 हजार हाई टेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरने के कारण सुबह ढाई बजे से पूरे इलाके की बिजली गुल हो...

आंधी से घंटों बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Sat, 21 May 2022 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हिरणपुर। आंधी के कारण शनिवार की अहले सुबह तोड़ाई के पास 33 हजार हाई टेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरने के कारण सुबह ढाई बजे से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। सुबह होते ही लोगों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार की अहले सुबह इलाके में तेज हवाएं चलीं। इस वजह से बहियार में पेड़ से सटे बिजली के हाई टेंशन तार पर डाली गिर गई, जिससे पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई। इसके अलावा कुछ और जगहों पर बिजली के तार को नुकसान पहुंचा। हालांकि मुख्यालय सहित अन्य फीडर की बिजली सुबह 10 बजे तक बहाल कर दी गई, लेकिन फीडर नंबर 7 इंडस्ट्रियल एरिया में अबतक बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिसका असर उद्योग-धंधों पर पड़ रहा है। गौरतलब हो कि लगातार कोई न कोई कारण की वजह से बिजली कट से जनता में विभाग के प्रति आक्रोश है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें