ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़महेशपुर में 18 पंचायत के मुखिया को शोकॉज बीडीओ

महेशपुर में 18 पंचायत के मुखिया को शोकॉज बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को बीडीओ उमेशचंद मंडल की अध्यक्षता में बैठक किया गया । बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत के मुखिया की शत प्रतिशत भागीदारी निभाने एवं आवास योजना...

महेशपुर में 18 पंचायत के मुखिया को शोकॉज बीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Wed, 27 Sep 2017 02:38 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को बीडीओ उमेशचंद मंडल की अध्यक्षता में बैठक किया गया । बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत के मुखिया की शत प्रतिशत भागीदारी निभाने एवं आवास योजना का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा कराने पर चर्चा किया गया । बैठक में तैंतीस पंचायत के मुखिया को उपस्थित होना था परन्तु अठारह पंचायत के मुखिया अनुपस्थित रहने पर प्रधानमंत्री आवास योजना पर पूर्ण चर्चा और समीक्षा नहीं हो पाई । जिससे बीडीओ श्री मंडल भड़क उठे । बैठक में अनुपस्थित सभी अठारह पंचायत के मुखिया को शोकॉज किया है। वहीं प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश का लक्ष्य आगामी 19 नवम्बर रखा गया है । बैठक में बीडीओ श्री मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना में मुखिया की भागीदारी होना जरूरी है । लापरवाही बरतने और लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मुखिया पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया जाएगा । उक्त बैठक में बीपीओ माणिक दास रिजवान फारूखी, बीपीआरओ एवं सोलह पंचायत के मुखिया समेत दर्जनों रोजगार सेवक पंचायत सचिव उपस्थिति थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें