मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित
हिरणपुर के प्रखंड कार्यालय में शनिवार को निर्वाचन संबंधी एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाताओं का मानचित्रण एवं अनुपस्थित मतदाताओं से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए सभी बीएलओ और...

हिरणपुर। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को निर्वाचन संबंधी एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं का मानचित्रण एवं मृत, स्थानांतरित तथा अनुपस्थित मतदाताओं से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने कहा कि सभी बीएलओ पुनरीक्षण कार्य में पूरी सावधानी बरतें ताकि एक भी योग्य मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह कार्य तन्मयता और गंभीरता से पूरा किया जाना चाहिए। मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




