ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़आंधी-पानी से कहीं उड़ा छत तो कहीं घर पर गिरा पेड़

आंधी-पानी से कहीं उड़ा छत तो कहीं घर पर गिरा पेड़

जिले भर में गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी-पानी से कई जगह नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण जिले के तीन-चार परिवार के घर का छप्पड़ उड़ गया है। छप्पड़...

जिले भर में गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी-पानी से कई जगह नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण जिले के तीन-चार परिवार के घर का छप्पड़ उड़ गया है। छप्पड़...
1/ 2जिले भर में गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी-पानी से कई जगह नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण जिले के तीन-चार परिवार के घर का छप्पड़ उड़ गया है। छप्पड़...
जिले भर में गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी-पानी से कई जगह नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण जिले के तीन-चार परिवार के घर का छप्पड़ उड़ गया है। छप्पड़...
2/ 2जिले भर में गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी-पानी से कई जगह नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण जिले के तीन-चार परिवार के घर का छप्पड़ उड़ गया है। छप्पड़...
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Sat, 21 May 2022 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकुड़। हिटी

जिले भर में गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी-पानी से कई जगह नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण जिले के तीन-चार परिवार के घर का छप्पड़ उड़ गया है। छप्पड़ उड़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जगह-जगह सड़क व घरों पर पेड़ गिर गया है। फॉल्ट के कारण क्षेत्र में घंटों बिजली बाधित रही हालांकि देर रात कई इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई।

आंधी-पानी के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रही बिजली बाधित: पाकुड़ प्रखंड में आंधी-पानी के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन घंटे तक बिजली बाधित रही। उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार की देर शाम अचानक तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते काले बादल आसमान में छा गए। तेज हवा के साथ घंटों झमाझम बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से बिजली बाधित रही। पेड़ की टहनियों को हटाकर मशक्कत के बाद बिजली बहाल की गई। बिजली विभाग का कहना है कि आंधी-पानी के कारण शहरी क्षेत्र में दो घंटे तक बिजली बाधित रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह बजे से रात नौ बजे तक बिजली बाधित रही। आंधी व तेज हवा खत्म होने के बाद बिजली बहाल कर दी गई। बिजली विभाग के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में दो घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली बाधित रही।

आंधी-पानी से उजड़ा आशियाना, प्रशासन से मदद की गुहार: अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम आई आंधी-पानी ने इस क्षेत्रों के दो लोगों के आशियाने को ही उजाड़ कर रख दिया है। लोग बेघर हो गए हैं। अचानक बदले मौसम के मिजाज और तेज हवाओं ने कई लोगों के घरों का छप्पड़ उड़ा दिया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रखंड क्षेत्र के भाटीकान्दर, गौरपाड़ा, मोरियो, तिलयपाड़ा गांव में काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार भाटीकान्दर गांव निवासी धनीलाल मड़ैया के घर के ऊपर इमली का पेड़ गिर गया। जिससे घर की टाली एवं घर में रखा समान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। घर के ऊपर बिजली का तार और पोल भी गिर गया है। धनीलाल मड़ैया ने बताया कि लगभग 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं गौरपाड़ा के सीताराम पहाड़िया के घर के खपड़े को आंधी व तेज हवाओं ने पूरी तरह हवा में उड़ा दिया। घर का खपड़ैल छत दूसरी ओर जा गिरा। सीताराम पहाड़िया ने बताया कि घर के अंदर महुआ, चावल आदि सामानों को भारी नुकसान हुआ है। दोनों परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं तिलयपाड़ा गांव में आंधी से सड़क और खेतों में पेड़ गिर गए हैं। पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन भी बाधित हो गया है।

लिट्टीपाड़ा में आंधी-पानी से तीन घरों में गिरा पेड़, हजारों का नुकसान: प्रखंड के कारीपहाड़ी गांव में गुरुवार शाम हुए तेज आंधी-बारिश में तीन लोगों के घर पर वृक्ष गिर गया। जिससे तीनों परिवार को हजारों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कारीपहाड़ी पहाड़िया टोला गांव निवासी सामू पहाड़िया व दुर्गा पहाड़िया एवं कारीपहाड़ी दलानी संथाल टोला के बेटका मरांडी के टाली मिट्टी के घर पर पेड़ गिर गया। जिससे हजारों का नुकसान हुआ है। घर में रखा धान, चावल, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान पानी में भींग कर बर्बाद हो गया। तीनों ग्रामीणों ने बताया कि आंधी-पानी के कारण घर में पेड़ गिर जाने से हमलोगों को हजारों का नुकसान हुआ है। बरसात के समय में हम लोग कैसे रहेंगे। इसकी चिंता हमलोगों को सता रही है। हम लोगों के पास इतना पैसा भी नहीं है कि तुरंत हम लोग अपना घर बना सकें। सभी ने प्रशासन से मदद का गुहार लगाई है।

रात भर गुल रही बिजली, सुबह हुई बहाल

हिरणपुर में गुरुवार की देर शाम आंधी के साथ हुई वर्षा के कारण कुछ ग्रामीण इलाकों में रात भर बिजली गुल रही। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। हालांकि शुक्रवार को बिजली बहाल कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिरणपुर पॉवर सब स्टेशन से फीडर नम्बर 6 ग्रामीण व फीडर नंबर 7 दोनों में रात भर बिजली गुल रही। कहीं फॉल्ट के कारण तो कहीं पेड़ के छोटे-छोटे डाल ने बिजली के तारों को नुकसान पहुंचाया था। बिजली विभाग की ओर से उसे ठीक कर सुबह करीब 11 से 12 बजे तक बिजली बहाल कर दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें