समाजसेवी अजहर ने ग्रामीणों से मिल जानी समस्या
पाकुड़ में समाजसेवी अजहर इस्लाम ने ग्रामीणों की समस्याओं पर बैठक बुलाई, गांव में पानी, बिजली, सड़क, नाली जैसी समस्याओं को हाल किया। उन्होंने लोगों को संकल्प लिया कि वे निर्दलीय तरीके से वोट देंगे।
पाकुड़। प्रतिनिधि सदर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के फुटानी मोड़ में गुरुवार को बैठक समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गुरुवार को किया। समाजसेवी का लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने समाजसेवी के समक्ष अपने गांव में पानी, बिजली, सड़क, नाली जैसी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं समाजसेवी सह ने मौके पर विभाग के पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर गांव की समस्या को दूर करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा में कांग्रेस व झामुमो अपना अधिकार जमाकर है लेकिन लोगों को मुलभूत समस्याओं से निजाद नहीं दिला पा रहे है। लोग आज भी छोटी-छोटी समस्या को लेकर परेशान रहता है। जनता से सिर्फ वोट लेने का काम किया। पाकुड़ विधानसभा के लोगों को बीमार होने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिलता है। लोगों को ईलाज के नाम पर बाहर रेफर कर दिया जाता है। जिले के एक मात्र सदर अस्पताल है लेकिन चिकित्सकों की घरों कमी है। इस बार पाकुड़ की जनता ने संकल्प ले लिया है कि वह किसी के भी बहकावे में नहीं आएंगे। किसी पार्टी के सिंबल या किसी खास चेहरे को देखकर वोट नहीं करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।