Serious Accident in Pakur Two Youths Injured by Coal-Laden Truck हाइवा की चपेट में आने से दो घायल, घंटों सड़क जाम , Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSerious Accident in Pakur Two Youths Injured by Coal-Laden Truck

हाइवा की चपेट में आने से दो घायल, घंटों सड़क जाम

पाकुड़ के रामपुर के समीप एक कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचाया, जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 29 Dec 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा की चपेट में आने से दो घायल, घंटों सड़क जाम

पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप शुक्रवार की रात पाकुड़-अमडापाड़ा पाकुड़ पेनम लिंक रोड पर कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया। एक घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार विकास मुर्मू उम्र 18 वर्ष व इलियास किस्कू दोनों एक ही बाइक से मोहलान से अपने घर आसनदीपा आ रहे थे। इसी क्रम में कोयला लोड हाइवा की चपेट में आ जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसानदीपा के ग्रामीणों ने टाटा मोटर्स वर्कशॉप के समीप सड़क जाम कर दिया। मामले की सूचना पर शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड व नगर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे। ग्रामीण घायल युवकों के बेहतर इलाज, क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मति व मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे। पुलिस व मुखिया के द्वारा घंटों समझाने व पदाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।