SDPO Vijay Kumar Holds Monthly Crime Meeting in Maheshpur to Address Pending Cases and Festival Security दीपावली एवं छठ पूजा को ले सभी थाना प्रभारी रहें चौकसी: एसडीपीओ, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSDPO Vijay Kumar Holds Monthly Crime Meeting in Maheshpur to Address Pending Cases and Festival Security

दीपावली एवं छठ पूजा को ले सभी थाना प्रभारी रहें चौकसी: एसडीपीओ

महेशपुर में एसडीपीओ विजय कुमार ने सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। दीपावली और छठ पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 7 Oct 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
दीपावली एवं छठ पूजा को ले सभी थाना प्रभारी रहें चौकसी: एसडीपीओ

महेशपुर। एसं एसडीपीओ विजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर सभी थाना प्रभारी को विशेष चौकसी रहने का निर्देश दिया। साथ ही सभी थाना प्रभारीयों को बताया गया की पर्व को लेकर सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत रखेंगे। एसडीपीओ ने बताया कि पर्व एवं त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

किसी के भी द्वारा अगर माहौल बिगड़ने का कोशिश किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। क्राइम मीटिंग में अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही चेक पोस्ट पर लगातार गस्ती करने एवं संदिग्ध लोगों के ऊपर नजर रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो इसकी जानकारी पुलिस को दे। नियमित रूप से दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी में महेशपुर पुलिस निरीक्षक प्रयाग दास, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा, पाकुडिया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।