Road Safety Awareness Campaign Launched in Pakur District सड़क सुरक्षा रथ को डीसी-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsRoad Safety Awareness Campaign Launched in Pakur District

सड़क सुरक्षा रथ को डीसी-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में सड़क सुरक्षा के महत्व को फैलाएगा। इसके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 29 Dec 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा रथ को डीसी-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पाकुड़। प्रतिनिधि समाहरणालय परिसर में उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रविवार को जिले में सड़क दुघर्टना से बचाव को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहन, चालक एवं आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने पर विशेष फोकस किया जायेगा। इस क्रम में परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम एवं सड़कों में होने वाले हादसों को कम करने के लिए परस्पर भागीदारी से प्रयास करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।