सड़क जाम कर रंगदारी मांगने का केस दर्ज
महेशपुर में पोखरिया गांव के निवासी राजेश मड़ैया पर आरोप है कि उसने 21 और 26 दिसंबर को सड़क जाम किया और रंगदारी मांगने लगा। बीजीआर कोल कम्पनी के कर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की छानबीन...

महेशपुर, एसं । थाना क्षेत्र के कोल माइंस मुख्य सड़क स्थित पोखरिया गांव के पास 21 और 26 दिसंबर को पोखरिया गांव निवासी राजेश मड़ैया के द्वारा सड़क जाम करने तथा रंगदारी करते हुए रुपए की मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर बीजीआर कोल कम्पनी के कर्मी सह वादि राजेश पासवान ने थाने में लिखित आवेदन देकर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि पोखरिया गांव निवासी राजेश मड़ैया ने कोयला लदे हाईवे को रोककर सड़क जाम कर दिया और रंगदारी करते हुए रुपए की मांग करने लगे। इस तरह से बार बार सड़क जाम करने तथा रंगदारी वसूलने से बीजीआर कोल कम्पनी की कार्य बाधित होता है। आवेदन के आधार पर थाने में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।