Road Blockade and Extortion Case in Maheshpur Local Resident Arrested सड़क जाम कर रंगदारी मांगने का केस दर्ज, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsRoad Blockade and Extortion Case in Maheshpur Local Resident Arrested

सड़क जाम कर रंगदारी मांगने का केस दर्ज

महेशपुर में पोखरिया गांव के निवासी राजेश मड़ैया पर आरोप है कि उसने 21 और 26 दिसंबर को सड़क जाम किया और रंगदारी मांगने लगा। बीजीआर कोल कम्पनी के कर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की छानबीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 27 Dec 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on
सड़क जाम कर रंगदारी मांगने का केस दर्ज

महेशपुर, एसं । थाना क्षेत्र के कोल माइंस मुख्य सड़क स्थित पोखरिया गांव के पास 21 और 26 दिसंबर को पोखरिया गांव निवासी राजेश मड़ैया के द्वारा सड़क जाम करने तथा रंगदारी करते हुए रुपए की मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर बीजीआर कोल कम्पनी के कर्मी सह वादि राजेश पासवान ने थाने में लिखित आवेदन देकर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि पोखरिया गांव निवासी राजेश मड़ैया ने कोयला लदे हाईवे को रोककर सड़क जाम कर दिया और रंगदारी करते हुए रुपए की मांग करने लगे। इस तरह से बार बार सड़क जाम करने तथा रंगदारी वसूलने से बीजीआर कोल कम्पनी की कार्य बाधित होता है। आवेदन के आधार पर थाने में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।