Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsResidents Protest Water Tank Construction in Pakur Jharkhand

पानी टंकी निर्माण को लेकर सीओ के समक्ष ग्रामीणों ने जताया विरोध

पाकुड़ के हिरणपुर अंचल क्षेत्र के बरमसिया में ग्रामीणों ने पानी टंकी के निर्माण का विरोध किया है। उनका आरोप है कि बिना बातचीत के निर्माण किया जा रहा है। सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 13 Feb 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
पानी टंकी निर्माण को लेकर सीओ के समक्ष ग्रामीणों ने जताया विरोध

पाकुड़ प्रतिनिधि हिरणपुर अंचल क्षेत्र के बरमसिया मौजा में पानी टँकी निर्माण से पूर्व स्थल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि बगैर लोगों से वार्ता किये ही पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इसी को लेकर सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता किया। सीओ ने कहा सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य को किसी भी हाल में नहीं रोका जाएगा। जहां तक बात वार्ता की है तो लोगों से एक बार बैठकर वार्ता कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को लेकर 250 लीटर पानी टंकी का निर्माण किया जाना है। इस टंकी से कुल 12 गाँवों के लोगों को पानी दी जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें