सिदपुर गरमकुंड मेला को लेकर हुई बैठक
पाकुड़िया। एसंमकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर प्रखंड के सिदपुर गरमकुंड में 14 जनवरी से शुरू होने वाली गरम पानी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ साइमन मरांड

पाकुड़िया। एसं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर प्रखंड के सिदपुर गरमकुंड में 14 जनवरी से शुरू होने वाली गरम पानी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ साइमन मरांडी ने स्थानीय मेला कमेटी, जनप्रतिनिधि एवं रैयतों के साथ शुक्रवार को बैठक किया। बैठक में एसडीओ ने मेला शांतिपूर्ण संचालन हेतु विचार विमर्श कर कई निर्देश दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेला में दुकानदारों से जो भी तोला राशि उठेगा उसे तीन भाग में बंटवारा किया जाएगा। तोला से संग्रहित राशि में से एक भाग स्थानीय सोलह आना रैयत, एक भाग ग्राम प्रधान एवं एक भाग मेला प्रबंधन में राशि खर्च होगी। इसके अलावा बैठक में कई निर्णय लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।