Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPolice Unveils Lalita Murder Case Boyfriend Vijay Hembram Arrested
ललिता हत्याकांड का खुलासा, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने की थी हत्या
पुलिस ने ललिता हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी विजय हेमब्रम को गिरफ्तार किया है। ललिता और विजय के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था, लेकिन ललिता शादी के लिए तैयार नहीं थी। 18 अगस्त को विजय ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 6 Sep 2025 05:46 PM

पाकुड़। ललिता हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है पुलिस ने हत्यारोपी ललिता के प्रेमी विजय हेमब्रम को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ललिता का विजय हेमब्रम के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय ललिता से शादी करना चाह रहा था, पर ललिता विजय से शादी नहीं करना चाहती थी। इससे विजय नाराज था, 18 अगस्त को विजय ने ललिता को मिलने बुलाया था, जहां सर पर वार कर बाद में गला दबा कर हत्या कर शव फेंक दिया। इसके बाद 2 सितंबर को ललिता का शव नाले से बरामद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




