35 साइकिल, एक बाइक जब्त, एक गिरफ्तार
पाकुड़ में प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में पुलिस ने कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 20 साइकिल, 1 बाइक और कई ठेले जब्त किए गए। कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम...

पाकुड़। प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने कोयला तस्करी पर अभियान चलाकर दर्जनों कोयला लदे साइकिल, बाइक व ठेला को जब्त किया है। साथ ही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं कोयले पर की गई कार्रवाई के विरोध में लोगों ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के वन पोखरिया गांव के समीप करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दिया था। जिसे बाद में मान-मनोव्वल के बाद हटाया गया। जानकारी के अनुसार कई थानों की पुलिस के साथ डीएसपी ने ये विशेष अभियान कोयला तस्करी को रोकने के उद्देश्य से चलाया था। नतीजा रहा कि कोयला लदे 20 साइकिल, एक मोटरसाइकिल व कई ठेले को जब्त किया गया है। उधर कार्रवाई से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के वन पोखरिया गांव के समीप करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया। इस दौरान दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया गया और कार्रवाई पूरी की गई। उधर महेशपुर थाना क्षेत्र से भी 15 कोयला लदे साइकिल इसी अभियान के तहत ज़ब्त किये गए हैं। उक्त कार्रवाई से कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है। मौके पर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।