ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़वांटेड कोयला माफिया रंजन मरांडी को पुलिस ने दबोचा

वांटेड कोयला माफिया रंजन मरांडी को पुलिस ने दबोचा

कोयला चोरी मामले में नामजद रंजन मरांडी को सोमवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रंजन की गिरफ्तारी उसके आलूबेड़ा गांव स्थित आवास से हुई। 16 जनवरी 2018 की रात एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने...

वांटेड कोयला माफिया रंजन मरांडी को पुलिस ने दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Wed, 23 May 2018 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कोयला चोरी मामले में नामजद रंजन मरांडी को सोमवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रंजन की गिरफ्तारी उसके आलूबेड़ा गांव स्थित आवास से हुई। 16 जनवरी 2018 की रात एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने छापेमारी कर पचुवाड़ा सिंहवाहिनी मंदिर के निकट से पैनम लिंक रोड पर दो ट्रैक्टर पर लदे छह टन कोयला जब्त किया था। यह कोयला रंजन मरांडी का बताया गया था। एएसआई एसएस सहाय के बयान पर 17 जनवरी को केस दर्ज कराया था । इस मामले में रंजन फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में तीन अभियुक्त बबलू केवट , मुन्ना केवट और मुधीर केवट ( सभी केवट टोला पचुआड़ा निवासी ) जेल में हैं जबकि अन्य नामजद अभियुक्त आलूबेड़ा निवासी प्रधान मुर्मू , नाजीर सोरेन के अलावे आमझारी गाव निवासी अभियुक्त परगना मूर्मू पुलिस की पकड़ से अबतक बाहर हैं । प्रभारी एसएस सहाय ने इस मामले में अभियुक्त रंजन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें