ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़ब्लड बैंक परिसर में किया गया पौधरोपण

ब्लड बैंक परिसर में किया गया पौधरोपण

सामाजिक संस्था एक पहल की ओर से पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया...

ब्लड बैंक परिसर में किया गया पौधरोपण
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Mon, 15 Oct 2018 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाजिक संस्था एक पहल की ओर से पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद एक पहल के कार्यकर्ताओं के अलावे अन्य समाजिक लागों ने अस्पताल परिसर में पौधा लगाकर कर पर्यावरण को बचाने के अलावे स्वच्छता का संकल्प लिया। मौके पर मौजूद संस्था के अध्यक्ष गुंजन साहा ने कहा कि संस्था पाकुड़ को एक परिवार समझती है। संस्था की सोंच पाकुड़ को स्वच्छ व सुंदर के अलावे एक परिवार में जोड़ना है। सचिव नीरज मिश्रा ने कहा कि एक पहल संस्था के अब तक के कार्यो को लोगों ने केवल सराहा ही नहीं बल्की सहयोग भी किया है। समाज के सहयोग से ही संस्था लगातार सामाजिक कार्य कर पा रही है। कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह ने कहा कि संस्था का प्रयास सफाई, जागरुकता एवं सौंदर्यीकरण को लेकर आगे बढ़ना है। गैरतलब हो कि एक पहल के कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक परिसर में गंदगी को दूर करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित की थी। प्रथम व द्वितीय दिन संस्था के लागों ने पूरे परिसर की सफाई की थी। सोमवार को तीसरे दिन ब्लड बैंक परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर ईस्टर्न रेलवे मेंस एसोशिएशन पाकुड़ इकाई के अध्यक्ष अखिलेश चौबे, फेस एनजीओ के रीतू पाण्डेय, पूनम देवी, विभा पाण्डेय, आशुतोष कुमार उर्फ श्याम, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. शंकरलाल मुर्मू , मिथिलेश ठाकुर, सुनील सिंह, संदीप त्रिवेदी के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें