पेसा दिवस को लेकर हुई बैठक
पाकुड़िया। एसंप्रखंड के सभी पंचायत कार्यालयों में मंगलवार को पेसा दिवस पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पाकुड़िया। एसं प्रखंड के सभी पंचायत कार्यालयों में मंगलवार को पेसा दिवस पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत भवन में मुखिया अनीता सोरेन, सचिव अनिल कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान, सेविका, वार्ड सदस्य एवं पंचायत के ग्रामीणों की उपस्थिति में एक कार्यशाला आयोजित किया गया। मौके पर प्रखंड सचिव ने पेसा कानून की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संताल, आदिवासी बहुल इलाके में पेसा कानून का बहुत अहमियत रखता है। इसके तहत ग्राम प्रधानों को विशेष अधिकार प्रदान किया गया है। प्रधान गांव के विवादों का निपटारा गांव में ही कर सकते हैं। गांव में संचालित विकास योजनाओं की चयन में भी प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पेसा एक्ट के तहत ग्रामीणों का अधिकार सुरक्षित रहेगा। जल, जंगल व जमीन भी सुरक्षित रहेगी। ग्राम प्रधान अपने-अपने क्षेत्र में इस कानून के तहत अपनी भूमिका का बेहतर उपयोग जनहित में कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।