Panchayat Committee Meeting Discusses Rice Procurement and Banking Issues पंसस की बैठक में छाया केवाईसी के नाम पर बैंक कर्मियों की मनमानी का मुद्दा, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPanchayat Committee Meeting Discusses Rice Procurement and Banking Issues

पंसस की बैठक में छाया केवाईसी के नाम पर बैंक कर्मियों की मनमानी का मुद्दा

महेशपुर में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए 300 किसानों का निबंधन 30 दिसंबर तक कराने पर चर्चा हुई। बैंक ऑफ इंडिया की मनमानी के कारण खाता धारकों की समस्याओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 29 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
पंसस की बैठक में छाया केवाईसी के नाम पर बैंक कर्मियों की मनमानी का मुद्दा

महेशपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, उप प्रमुख नसीमा खातुन मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति को लेकर 30 दिसंबर के अंदर 300 किसानों का निबंधन कराने को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में धान अधिप्राप्ति के दौरान हो रही समस्या को लेकर तीन केंद्र कानीझाड़ा, छक्कूधारा एवं दमदमा के पंचायत समिति सदस्य को डीएसओ का का नंबर उपलब्ध कराते हुए समस्या से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भी चर्चा की गई। बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने शिकायत किया कि बैंक आफ इंडिया बिरकिट्टी शाखा में बैंक कर्मियों की मनमानी के कारण लोगों का अकाउंट को बंद कर दिया जा रहा है। उसके बाद बैंक में केवाईसी करने के नाम पर दो महीना से तीन महीना तक समय लग रहा है। जिस कारण बैंक के खाता धारक परेशान हैं। शिकायत को लेकर बैंक के संबंधित कर्मी ने बताया कि मैईया सम्मान योजना को लेकर थोड़ी समस्या हो रही थी। अभी बैंक में काम ठीक हो रहा है। एसएलपीएस के द्वारा महिला उत्थान के बारे में चलाई जा रही। योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में बीडीओ ने पंचायत समिति का फंड खराब रहने के कारण पंचायत समिति के सदस्य को निर्देश दिया कि पंचायत समिति के फंड से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। बैठक में बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल, पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुवेंदु मिश्रा, सहायक अभियंता उत्तम बैध, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, झामुम प्रखंड उपाध्यक्ष कलाम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम के अलावे सभी विभागों के प्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।