ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़पाकुड़ को नहीं मिलने जा रही एक भी योजना की सौगात

पाकुड़ को नहीं मिलने जा रही एक भी योजना की सौगात

पाकुड़। प्रधानमंत्री आज देवघर में हवाई अड्डे के साथ कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, परंतु एक बार फिर पाकुड़ का दामन खाली ही रह...

पाकुड़ को नहीं मिलने जा रही एक भी योजना की सौगात
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Tue, 12 Jul 2022 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकुड़। प्रधानमंत्री आज देवघर में हवाई अड्डे के साथ कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, परंतु एक बार फिर पाकुड़ का दामन खाली ही रह जाएगा। ऐसे तो पाकुड़ जिला के लोगों को भी देवघर में तैयार हवाई अड्डे का लाभ मिलेगा। इसके अलावे संतालपरगना के कई बडे योजनाओं भी होंगें जिनका भी प्रत्यक्ष-अप्रत्क्षय लाभ मिलना तय है। बावजूद इसके पाकुड़ जिले को एक भी योजना की सौगात नहीं मिलने जा रही है। देश के पीएम के संताल परगना आगमन की खबर जब जिले वासियों तक पहुंची थी तो जिले वासियों में यह उम्मीद जगी थी कि पाकुड़ को भी किसी न किसी योजना की सौगात जरूर मिलेगी। परंतु ऐसा होता नहीं दिख रहा है, पदाधिकारियों से जो जानकारी मिली है, वह जनता की उम्मीदों को तोड़ने वाली है। पाकुड़ जिलेवासियों को प्रधानमंत्री के आगमन के बावजूद कोई बड़ी योजना उकी सौगात नहीं मिलने को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष की अपनी-अपनी तर्क है। भाजपा से जुड़े नेता जहां इसे राज्य सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति का नतीजा बता रहे हैं, वहीं झामुमो सांसद ने केंद्र सरकार की विकास के मूल मंत्र पर सवाल खड़ा करते हुए विपक्ष के जनप्रतिनिधि वाले क्षेत्र को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े