ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़पाकुड़: मातृ-शिशु स्वास्थ्य और पोषण माह शुरू

पाकुड़: मातृ-शिशु स्वास्थ्य और पोषण माह शुरू

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह सह दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुक्रवार को शुरू किया...

पाकुड़: मातृ-शिशु स्वास्थ्य और पोषण माह शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Fri, 15 Jun 2018 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह सह दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुक्रवार को शुरू किया गया। पुराने सदर अस्पताल में उपायुक्त दिलीप कुमार झा, जिला परिषद् अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, सिविल सर्जन डा. भागवत मरांडी ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उपायुक्त ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य समाज का निर्माण करना चाहती है। इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। कहा कि समाज की शुरुआत मां और शिशु से होती है। इसलिए उन्हें स्वास्थ्य रहना जरूरी है। सरकार योजना चलाकर बीमारी से बचाने का काम कर रही है। जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि स्वास्थ्य समाज के निर्माण के लिए हम सब को पहल करनी चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करना होगा। सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी जागरूक करना होगा। सिविल सर्जन ने कहा कि एक महीने की इस कार्यक्रम में मातृ-शिशु की देखभाल स्वास्थ्य कर्मी करेंगे। उन्हें जरूरी दवा और टीका लगाया जाएगा। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और उन्हें स्वास्थ्य रखना कार्यक्रम का उद्देश्य है। डायरिया से बचाव के लिए पांच साल तक के बच्चों को भी दवा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें