Nutrition Month Campaign Awareness Rally and Pledge in Maheshpur पोषण माह अभियान के तहत अन्नप्रासन कराई, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsNutrition Month Campaign Awareness Rally and Pledge in Maheshpur

पोषण माह अभियान के तहत अन्नप्रासन कराई

महेशपुर में 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पोषण माह अभियान के तहत लक्खीपुर-बाजेटोला गांव में पोषण जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। सीडीपीओ नीलू रानी एवं महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी ने महिलाओं को शपथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 3 Oct 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
पोषण माह अभियान के तहत अन्नप्रासन कराई

महेशपुर। 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चल रहे पोषण माह अभियान के तहत प्रखंड के लक्खीपुर-बाजेटोला गांव में सीडीपीओ नीलू रानी एवं महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी की उपस्थित में पोषण जागरुकता रैली निकाली गई। साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई। सबों ने हम सब आदि कर्मयोगी बनेंगे। हम सब मिलकर अपने जिला को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएंगे। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत हम लोग अपने स्तर से अपने परिवार एवं आस-पास के महिलाओं को पूर्ण सम्मान देने का कार्य करेंगे। पोषण माह में पौष्टिक आहार के बारे में सबको जानकारी देंगे।

नशे से स्वयं एवं परिवार को दूर रखने का कार्य करेंगे। बाल विवाह नहीं होने देंगे। आदि सेवा पर्व में अपनी सेवा देश के लिए देंगे। साथ ही अपने पाकुड़ को और स्वस्थ, सुन्दर एवं समृद्ध बनायेंगे। सही पोषण देश रोशन, स्वच्छता ही सेवा है। हम सब आदि कर्मयोगी बनेंगे की शपथ ली। इस अवसर पर गोद भराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।