ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़मुकरी गांव को डीसी ने लिया है गोद

मुकरी गांव को डीसी ने लिया है गोद

मुकरी पहाड़ गांव को महज तीन महीने पहले डीसी दिलीप कुमार झा ने गोद लिया है। गोद लेने के बाद डीसी अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंचकर गांव की विकास के लिए वहां के लोगों से बात कर उनकी आवश्यकताओं को जाना,...

मुकरी गांव को डीसी ने लिया है गोद
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Tue, 17 Apr 2018 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मुकरी पहाड़ गांव को महज तीन महीने पहले डीसी दिलीप कुमार झा ने गोद लिया है। गोद लेने के बाद डीसी अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंचकर गांव की विकास के लिए वहां के लोगों से बात कर उनकी आवश्यकताओं को जाना, गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को कैसे बेहतर मिले इसके लिए काम किया जा रहा है।

तीन महीने के दौरान गांव के लोगों को बिजली, सड़क, डीप बोरिंग, विद्यालय भवन की स्वीकृति के अलावे कई जनकल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। पूरे गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है। पुराना जर्जर विद्यालय भवन को रंग रोहन कर नया रूप दिया गया है। साहिबगंज से गोविंदपुर एक्सप्रेस हाईवे के किनारे पहाड़ पर बसा मुकरी गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता बहुत ही जर्जर था। उपायुक्त के प्रयास से सड़क की स्वीकृति दी गई और सड़क का नए सिरे से एक सप्ताह पूर्व पीसीसी सड़क का निर्माण का काम पूरा कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें