एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण
महेशपुर। एक संवाददाताप्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी-महेशपुर के सभागार में गुरुवार को बीइईओ मार्शीला सोरेन की अध्यक्षता में प्रखंड के शैक्षिक अंचल दो

महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी-महेशपुर के सभागार में गुरुवार को बीइईओ मार्शीला सोरेन की अध्यक्षता में प्रखंड के शैक्षिक अंचल दो के विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं की मासिक गुरुगोष्ठी संपन्न हुई। गुरुगोष्ठी में बीपीओ श्याम ठाकुर, होपना हांसदा, बीआरपी हरिशरण चौबे भी उपस्थित थे। इस दौरान यू-डायस प्लस, एक पेड़ मां के नाम, ईको क्लब, ई-विद्धावाहिनी में छात्र व शिक्षक उपस्थिति को लेकर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही प्रयास कार्यक्रम, प्रोजेक्ट रेल, बोलेगा पाकुड़, आज क्या सीखे, मध्याह्न भोजन का एसएमएस, जेएनवि में नामांकन, एनएलएलपी के तहत उल्लास ऐप में निरक्षरों की सूची अपलोड करने, नोटबुक उठाव एवं वितरण, ई-विद्धावाहिनी में पुस्तक वितरण, कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं की सूची, कक्षा 3 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का आधार एवं अकाउंट नंबर सॉफ्ट कॉपी में जमा करने, छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच करवाने, इंस्पायर अवार्ड सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




