शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न होने पर दी बधाई
पाकुड़ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। उन्होंने त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बधाई दी और आगामी पर्वों के लिए पुलिस...

पाकुड़। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसडीपीओ दयानंद आजाद सर्व प्रथम गणेश चतुर्थी, ईद मिलादुन्नबी व करमा जैसे पर्व का शांतिपूर्ण सफल आयोजन होने से सभी थाना प्रभारी उप प्रभारी को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्योहार में विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्रि को लेकर सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती के साथ सफल आयोजन को लेकर तैयार रहे। उन्होंने लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारण वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व पूरे महीने भर के केस की समीक्षात्मक किया। किसके केस डिस्पोजल हुए, क्राइम से संबंधित केस की समीक्षात्मक बैठक होती है।
रिव्यू होता है किस केस के वारंटी हुए हैं उसका रिव्यू होता है। साथ ही कई दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर इंस्पेक्टर सहित कई थाना प्रभारियों से कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती, अपराधिक छवि वालों पर पुलिस की पैनी नजर रखने को कहा गया। गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी बबलु कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, सिमलंग ओपी प्रभारी अरविंद राय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, एसएसटी थाना प्रभारी धनुष धारी रवि मौजुद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




