Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMonthly Crime Meeting Held in Pakur Guidelines for Safety and Surveillance During Festivals
त्योहार को देखते हुए पेट्रोलिंग टीम मुस्तैदी के साथ करेंगे गश्त

त्योहार को देखते हुए पेट्रोलिंग टीम मुस्तैदी के साथ करेंगे गश्त

संक्षेप: पाकुड़। प्रतिनिधिपुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे निम्नांकित दिशा निर्देश दिया गय

Tue, 16 Sep 2025 05:38 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़
share Share
Follow Us on

पाकुड़। प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे निम्नांकित दिशा निर्देश दिया गया। माह अगस्त में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की विस्तृत समीक्षोपरांत लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी थाना, ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया। विश्वकर्मा पूजा को शांति पूर्ण रूप से मनाने एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी सुरक्षा एतिहात बरतने का निर्देश दिया। आगामी दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण रूप से मनाने हेतु शांति समिति की बैठक करने, सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, प्रतिमा विसर्जन मार्ग को सेनेटाइज करने के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय करने, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों में शरारती तत्वों पर ड्रोन से निगरानी रखने एवं शांति भंग करने वाले अपराधियों, शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई करने का निर्देश दिया गया।

आने वाले पर्व त्योहार के मद्देनजर पेट्रोलिंग टीम को मुस्तैदी के साथ गश्त करने तथा गश्त के दौरान क्योआर कोड स्कैन करने का आदेश दिया गया। अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स के साथ नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। नशामुक्ति, मानव तस्करी, साईबर अपराध, महिला अत्याचार, सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रत्येक माह स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जाने का आदेश दिया गया। बढ़ती सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन समय एवं स्थान बदल बदल कर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट, सिटबेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राईव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की जानकारी के संबंध में लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें उत्कृष्ट प्राप्तांक लाने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया गया। पुलिस सभा का आयोजन कर सभी पुलिस पदाधिकार एवं पुलिस कर्मियों की समस्या बारी बारी से सुनी गई। मौके पर नगर थाना प्रभारी बबलु कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।