किशोरियों को माहवारी स्वच्छता पर किया जागरूक
महेशपुर में जलसहिया रुक्मिणी देवी ने किशोरियों के साथ माहवारी स्वच्छता पर बैठक की। उन्होंने 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को स्वच्छता के महत्व और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जागरूक किया। साफ-सफाई पर...

महेशपुर। माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जलसहिया रुक्मिणी देवी ने शहरग्राम गांव में किशोरियों के साथ बैठक कर जागरूक किया। बैठक के दौरान जल सहिया रुक्मिणी देवी ने माहवारी स्वच्छता के बारे में किशोरी एवं महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि माहवारी के दौरान किशोरियों एवं महिलाओं विशेषकर 10 से 19 आयु वर्ग की किशोरियों में स्वच्छता को बढ़ावा देना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया गया कि माहवारी के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छता हमें कई बीमारियों से बचाती है। खुद भी स्वच्छ रहें और अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।